Article

परिवारवाद पर हमला बोलते मोदी को बीजेपी का परिवारवाद दिखायी नहीं देता

 04 May 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली में विपक्ष पर परिवारवाद का आरोप लगाते रहते है। 2024  के लोकसभा चुनाव में भी यह मुद्दा बहुत चर्चा में है। लेकिन परिवारवाद के खिलाफ बोलने वाली बीजेपी खुद परिवारवाद को बढ़ावा देती है। इसका ताज़ा उदहारण है उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट जहाँ बीजेपी ने यौन उत्पीड़न में आरोपित बृजभूषण सिंह शरण के बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है। बृजभूषण सिंह पर ओलंपिक पदक विजेता सहित कई  महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। बीजेपी के इर रवैये की महिला पहलवानों ने कड़ी निंदा की है।


बीजेपी में परिवारवाद 

लोकनीति सीएसडीएस के सर्वे में  बहुत काम मतदाताओं ने माना कि बीजेपी परिवारवाद मुक्त पार्टी है। हालाँँकि बीजेपी 'परिवारवादी पार्टी' होने से इनकार करती रही है। वह अक्सर सपा और कांग्रेस पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 'परिवारवाद' पर लगातार हमलावर रहे हैं।

बीजेपी में परिवारवाद के कुछ स्पष्ठ उदाहरण हैं जैसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बेटा पंकज सिंह जो उत्तर प्रदेश के नोएडा से विधायक है, हिमाचल के पूर्व मुक्यमंत्री अरुण सिंह धूमल का बेटा अनुराग सिंह ठाकुर जो मौजूदा केंद्रीय मंत्री है, गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे जो महाराष्ट्र के बीड़ से लोकसभा प्रत्याशी है, प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से मौजूदा सांसद हैं, सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज नई दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी है, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का बेटा राजवीर सिंह  उत्तर प्रदेश एटा से लोकसभा प्रत्याशी है और नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा राजस्थान के नागौर से लोकसभा प्रत्याशी हैं।


बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाली पार्टियों में परिवारवाद

बीजेपी ने महाराष्ट्र में शरद पवार के भतीजे अजित पवार को उप मुख्यमंत्री बना रखा है। बिहार में बीजेपी का गठबंधन लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से है जिसके अध्यक्ष चिराग पासवान को यह पार्टी पिता राम विलास पासवान से विरासत में मिली है। चिराग ने जमुई लोकसभा सीट से अपने जीजा को भी उम्मीदवार बनाया है। उनकी रिश्ते की बहन शांभवी भी चुनाव मैदान में हैं। चाचा पशुपति नाथ पारस भी सांसद है।

कर्नाटक में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही जेडीएस ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को उम्मीदवार बनाया है। कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना भी जेडीएस की टिकट से चुनाव लड़ रहे है। मेघालय में बीजेपी की सहयोगी नेशनल पीपल्स पार्टी है। राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के पिता पीए संगमा भी मेघालय के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

परिवारवाद ख़त्म करना सिर्फ जुमला है

बीजेपी और उसके सहयोगी पार्टी में परिवार के लोगों के नाम देखने के बाद कहा जा सकता है कि उसका परिवारवाद खत्म करना सिर्फ एक जुमला है। बीजेपी दूसरे राजनीतिक दलों पर परिवारवाद को लेकर टिप्पणी करती है लेकिन खुद परिवारवाद को बढ़ावा देती हैं।